रंग गोरा करने की 10 सबसे अच्छी क्रीम | Best Fairness and Skin Whitening Creams in India in Hindi 2020 (Rang Gora Karne Ki Best Creams)
आजकल हम सभी चाहते हैं कि हमारी स्किन सुंदर और साफ दिखे, इसी वजह से हम अलग अलग ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। हमें हमेशा एक अच्छे गोरा होने की क्रीम की तलाश रहती है। इसीलिए हमने यह लेख लिखा हैं जिसमे हमने उन ब्यूटी क्रीम्स को शामिल किया हैं जो की आपके रंग को निखार सकती हैं और आपकी स्किन को गोरा बनती हैं। जरूरी नहीं है गोरा बनाने के लिए आपकी ब्लीचिंग या अत्यधिक मात्रा में केमिकल्स का उपयोग हो। यह जो क्रीमस, इस लिस्ट में शामिल है, यह वह क्रीम है जिनमें नैचुरल तत्व है जो आपकी स्क्रीन पर धूप से जमी टैनिंग और डार्क स्पॉट्स को घटते हैं। इसके अलावा यह क्रीम आपकी स्किन को ब्राइट और ग्लोइंग बनाती हैं।
बेस्ट व्हाइटनिंग एंड फेयरनेस क्रीम्स इन इंडिया (2022)
1. Lotus Herbals Whiteglow Skin Whitening And Brightening Gel क्रीम SPF-25
लोटस हर्बल की यह एक क्रीम जल क्रीम है जिसमें spf-25 पाया जाता है। यह क्रीम चिकनी नहीं है और आपकी स्किन में अच्छे से चली जाती हैं। जब आपसे लगाते हैं तो आपकी स्किन साफ और ग्लोइंग लगती है। यदि आपकी स्किन ऑयली है तो भी आप इस क्रीम का इस्तेमाल कर सकते हैं क्योंकि आपकी स्किन को चिपचिपा नहीं बनाती है। और यही इस स्किन क्रीम को ख़ास बनता हैं।
2. VLCC Snigdha Skin Whitening Night Cream
VLCC एक बहुत ही प्रसिद्ध स्किन केयर और ब्यूटी ब्रांड है जिसके प्रोडक्ट्स बहुत ही अच्छी क्वालिटी के हैं। इस फेयरनेस क्रीम में नियासिनैमाइड और अन्य प्रकृतिक तत्वों का इस्तेमाल किया गया है, जो आपकी स्किन को हल्का बनाते हैं और रंगत निखारते हैं। इसे लगाने से आपकी स्क्रीन पर जो दाग धब्बे हैं वह दूर होते हैं और स्किन पर सेल रिन्यूअल की रफ्तार बढ़ जाती है। जिससे आपकी स्किन बेहतर और साफ दिखाई देती है।
3. L’Oreal Paris Skin Perfect 20+ Anti-Imperfections + Whitening Cream
अगर आप 20 साल की उम्र से ऊपर के हैं और आपको स्किन व्हाइटनिंग के अलावा एंटी एजिंग के गुण भी चाहिए तो आप लोरियल पेरिस की इस क्रीम को इस्तेमाल कर सकते हैं। इस क्रीम में UV फिल्टर है जो आपको सूर्य किरणों से होने वाली नुक्सान से बचाती हैं। यह डे क्रीम है जो कि आपकी स्किन पर झुरिया और रिंकल्स आने से भी रोकती है। इसमें कोलाजन प्रोटीन है जिसकी वजह से यह एक एंटी एजिंग स्किन क्रीम का भी काम करती है।
4. Lakmé Perfect Radiance Fairness Day Creme
लक्मे की ये क्रीम भारत की सबसे बेहतरीन गोरे होने की क्रीम्स में से एक है। यह आपकी त्वचा को मॉइश्चराइज करती है और धूप की किरणों से बचाव करती है। यह क्रीम आपकी स्किन को ग्लोइंग भी बनाती है और इसका फार्मूला लाइट है जिस वजह से आपकी स्किन में चमक बनी रहती है और वह रंगत साफ लगती है। यह क्रीमसभी प्रकार की त्वचा के लिए उचित है।
5. Kozimax Skin Lightening cream
कोजीमैक्स कि यह स्किन लाइटनिंग क्रीम है जिसके अंदर कोजिक एसिड है। कॉज़िक एसिड स्किन लाइट करने वाला एक पदार्थ है। इस वजह से आपकी स्किन ककी ऊपरी काली परत हैट जाती हैं और साफ़ स्किन बहार आती है। इस क्रीम में आर्बिटिंग, कोजिक एसिड और विटामिन सी प्रचुर मात्रा में है। यह क्रीम महिला और पुरुषों दोनों के लिए एक बहुत ही बेहतरीन डे क्रीम है। इसे लगाते समय यह जरूर ध्यान रखें कि आपको एक अच्छे से सनस्क्रीन को भी आपकी स्किन पर लगाना है। यह दाग धब्बे हटाने की बेस्ट क्रीम हैं।
6. Mamaearth Day Cream with SPF 20+, Whitening and Tightening Face Cream
ये स्किन व्हाइटनिंग क्रीम एक नए ब्रांड की ओर से है। बहुत ही कम समय में ये ब्रांड बहुत ही ज्यादा पॉपुलर हो चुका है खासकर की युवा वर्ग के बीच। इसका कारण है कि यह ब्रांड एक हर्बल स्किन केयर ब्रांड है जिसमें कोई भी केमिकल्स, मिनिरल ऑयल, पैराबेन्स, पेट्रोलियम इत्यादि नहीं पाए जाते हैं। इसमें मौजूद SPF-25 स्किन को धूप की किरणों से बचाता है और काले होने से रुकता है। इसमें मौजूद राइस ब्रान और मोरिंगा ऑयल है जो कि बहुत ही शक्तिशाली एंटीऑक्सीडेंट माने जाते हैं किसी भी स्किन की रंगत को निखारने के लिए। यह सभी तरह की स्किन के लिए बेस्ट फेयरनेस क्रीम हैं।
7. StBotanica Pure Radiance Anti Aging & Face Brightening Cream
अगर आपकी उम्र 30 के आसपास है तो आपको एक गोरे होने की क्रीम के अलावा एंटी एजिंग क्रीम भी लगानी चाहिए। इसी वजह से हमने इस गोरा होने की क्रीम को अपनी इस लिस्ट में शामिल किया है। ये एक एंटी एजिंग और स्किन लाइटनिंग क्रीम है जिसमें आपकी स्किन को निखारने और लाइन और झुर्रियों से बचाने की काबिलियत है। इसमें सपफ और UV फिल्टर्स हैं, जिससे आपकी स्किन को धूप से बचाव होता है।ऑर्गन और बादाम का तेल प्रचुर मात्रा में होने की वजह से यह बेस्ट स्किन व्हिटेनिंग क्रीम भी है। यह क्रीम आपकी स्किन को शक्तिशाली एंटीऑक्सीडेंट्स की हेल्प से गोरा और चमकदार बनाता है आपकी स्किन पर होने वाली झाइयों और झुर्रियों से भी असरदार तरीके से रक्षा करता है।
8. O3+ SPF 30 Whitening Cream
ये व्हाइटनिंग क्रीम मार्केट में मिलने वाली सभी स्किन व्हाइटनिंग क्रीमस में से सबसे असरदारक् है यह आपकी स्किन पर सन टैनिंग को हटाता है और सौंदर्य को भी बढ़ता हैं। यह नॉन स्टॉप आपकी स्किन को 8 घंटों से भी ज्यादा सन प्रोटेक्शन देता है। आपकी स्किन को गोरा और मॉइस्चरीज़ड रखने में आपकी हेल्प करता है। इसमें SPF 30 अधिक मात्रा में पाया जाता है। अगर आपकी स्किन पर डार्क स्पॉट्स और छाइयां हैं तो भी यह क्रीम एक बहुत ही असरदार क्रीम है। यह फेयरनेस क्रीम भारत में रंग साफ़ करने की सबसे सर्वश्रेष्ठ क्रीम हैं।
9. Garnier Skin Naturals Light Complete Serum Cream SPF 19
गार्नियर एक बहुत ही पॉपुलर ब्यूटी ब्रांड है जिसके ज्यादातर प्रोडक्ट्स युवा वर्ग को ध्यान में रखकर बनाए जाते हैं। इस स्किन क्रीम में SPF-18 है जिसकी वजह से स्किन को धूप से बचाव मिलता है और अधिक मात्रा में विटामिन सी होने की वजह से दाग धब्बे और पगमेंटशन कम करता है। इसी क्रीम का एक नाइट क्रीम भी है जिसे भी आप लगा सकते हैं। दिन और रात की दोनों क्रीम्स यूज़ करने से आपकी स्किन का रंग जल्दी साफ होता है और डाक सर्कल्स भी मिट जाते हैं।
10. Garnier Men Acno Fight Pimple Clearing Whitening Day Cream
गार्नियर मेन एक्नो फाइट पिंपल क्लीयरिंग व्हाइटनिंग क्रीम पुरुषो के लिए बनाई गई क्रीम है जिससे पिंपल्स हटाने में मदद मिलती है। यह क्रीम आपकी स्क्रीन पर बंद रूम छिद्रों को साफ करती हैं जिस वजह से आपकी स्किन क्लियर होती है। सैलिसिलिक एसिड आपकी स्किन के पिंपल्स और दाग कम करता है और यह ऑइली स्किन के पुरुषो के लिए एक बहुत ही बेस्ट क्रीम है।
तो यह थी बेस्ट फेयरनेस क्रीम्स सभी स्किन टाइप्स के लिए। उम्मीद करते हैं की आप इन में से एक अच्छी गोरा होने की क्रीम का चयन कर पाएंगे। ये सारी क्रीम्स मार्किट में और ऑनलाइन उपलब्ध हैं। हमने आपको लिंक भी दिया हैं, जिस वजह से आप इनको ऑनलाइन भी खरीद सकते हैं।